बीजेपी की कांग्रेस में लगातार सेंधमारी के बाद कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण माहरा ने भी सवाल उठाए हैं उनका कहना है कि बीजेपी कांग्रेस के नेताओं को ईडी का डर दिखाकर तोड़ रही है और जिन नेताओं पर कई मामले हैं वह नेता बीजेपी की वाशिंग मशीन में जाकर साफ हो जाते हैं।
उन्होंने कहा कि उनके पास कई नेताओं के रिकॉर्ड है जो डर की वजह से बीजेपी में शामिल हो रहे हैं करण महार ने कहा कि मौका आने पर उन सभी मामलों को जनता के सामने रखा जाएगा तब बीजेपी से पूछा जाएगा की आपकी वाशिंग मशीन ऐसे नेताओं को भी साफ कर देती है क्या?
© 2023 Ganga Khabar - Developed by TechnicalVela .
© 2023 Ganga Khabar - Developed by TechnicalVela .