हरिद्वार। IMA हरिद्वार के चुनाव शनिवार को संपन्न हुए जिसमें पदाधिकारियों व अन्य सदस्यों ने हिस्सा लिया। वरिष्ठ बाल रोग चिकित्सक डॉ. विकास दीक्षित, देवभूमि पॉलीक्लिनिक अध्यक्ष चुने गए। डॉ. शोभित चन्द्र को सचिव व डॉ. विमल कुमार को कोषाध्यक्ष चुना गया। चुनाव अधिकारी डॉ. आर के सिंघल की देखरेख में चुनाव संपन्न हुए। डॉ. दीक्षित ने कहा पूरा IMA एक परिवार है व उनका प्रयास रहेगा पुरानी टीम के के कार्यो को और आगे बढ़ाने का व समस्याओं का समाधान करने का। मीटिंग में डॉ. एंडले, डॉ. कैलाश pandey(वर्तमान अध्यक्ष ), डॉ. प्रेम लूथरा, डॉ. अन्नू लूथरा, डॉ. दिनेश सिंह, डॉ. मुकेश मिश्रा, डॉ. राम शर्मा, डॉ. अंजुल श्रीमाली, डॉ. विजय वर्मा(वर्तमान सचिव), डॉ. दीपक कुमार, डॉ. राहुल आहर, डॉ. नेहा शर्मा व अन्य ने प्रतिभाग किया ।