पौड़ी : शीतलहर व ठंड के प्रकोप से बचाव के लिए जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान ने कैम्प कार्यालय पौड़ी में वर्चुअल माध्यम से नगर निकायों के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को सार्वजनिक स्थानों में आज से ही अलाव जलाने के निर्देश दिये हैं।
जिलाधिकारी ने समस्त नगर निकायों के अधिकारियों को शीतलहर व ठंड के प्रकोप से बचाव के लिए सार्वजनिक स्थानों, भीड़ वाले स्थानों सहित अन्य जगहों पर अलाव की व्यवस्था करने के निर्देश दिये। साथ ही उन्होंने जनपद के अंतर्गत निराश्रितों को ठंड से बचाने के लिए रैन बसेरों, रेलवे स्टेशनों, धर्मशालाओं में भी अलाव जलाने को कहा। वहीं जिलाधिकारी ने निराश्रित गौवंशों व गौशालाओं में रह रहे गौवंशों के लिए भी ठंड से बचने के लिए आवश्यक कार्यवाही करने को कहा।
उन्होंने कहा कि निराश्रित गौवंशों को ठंड से बचाने के लिए पशुपालन विभाग से अस्थायी शैड़ों की व्यवस्था की जायेगी। जिससे निराश्रित गौवंश ठंड के प्रकोप से बच सकेंगे। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को प्रतिदिन अलाव की रिपोर्ट फोटोग्राफ्स सहित उपलब्ध कराने के निर्देश दिये हैं। वर्चुअल बैठक में नगर आयुक्त कोटद्वार वैभव गुप्ता, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका पौड़ी गौरव भसीन, जौंक मंजू चौहान, सतपुली सीमा रावत सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।