‘प्रधानमंत्री द्वारा अल्मोड़ा के युवा वैज्ञानिक और आंत्रप्रेन्योर रक्षित भट्ट की सराहना समूचे प्रदेश के लिए गौरव का क्षण
प्रदेश की कैबिनेट मंत्री रेखा आर्या ने रविवार को देहरादून के धर्मपुर में, वार्ड संख्या- 74 (ब्रह्मपुरी) की बूथ संख्या- 48 पर, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मासिक जनसंवाद कार्यक्रम ‘मन की बात’ का क्षेत्र की सम्मानित जनता के साथ श्रवण किया। इस दौरान मंत्री रेखा आर्या ने वहां उपस्थित लोगों से, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के विचारों को आत्मसात करने और साझा प्रयासों से सामाजिक उत्थान को सुनिश्चित करने की दिशा में आगे बढ़ने की अपील की।
मंत्री रेखा आर्या ने कहा कि ‘मन की बात’ सामाजिक सरोकारों और राष्ट्र निर्माण में जन भागीदारी को रेखांकित करने वाला कार्यक्रम है और इसमें शामिल किए जाने वाले सामान्य जन मानस के प्रयास हम सभी को प्रेरणा देने वाले होते हैं। कार्यक्रम स्थल पर एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के अंतर्गत वृक्षारोपण भी किया गयाI
उन्होंने ‘मन की बात’ के ताजा अंक में प्रधानमंत्री जी द्वारा अल्मोड़ा के युवा वैज्ञानिक और आंत्रप्रेन्योर रक्षित भट्ट की सराहना को समूचे उत्तराखंड के लिए गर्व का पल बताया।
Post Views: 9