उत्तराखंड के हास्य कलाकार घनानंद का निधन
February 11, 2025
राष्ट्रीय खेल में पहली बार शामिल हुआ बीच कबड्डी, खिलाड़ियों में खुशी
February 10, 2025
उत्तराखंड के रुद्रपुर में मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। उर्दू पढ़ने के बहाने एक मौलवी छोटी बच्चियों का साथ शारीरिक शोषण करता था। मौलवी मस्जिद के एक कमरे में बैठकर एक-एककर बच्चियों को बुलाता था और मोबाइल फोन पर पॉर्न वीडियो दिखाकर उनका शोषण करता था। मामला संज्ञान में आने के बाद पुलिस ने मौलवी को पकड़ पहुंचा है और उसके आपराधिक इतिहास के बारे में कंगाल जा रहा है।
एसएसपी उधम सिंह नगर मंजूनाथ टीसी बताया कि एक बच्ची की मां की शिकायत पर 17 अगस्त को मामले में FIR दर्ज की गई थी। पीड़िता नहीं बताया था कि रुद्रपुर के मलसी गांव की एक मस्जिद में अवैध मदरसा खोलकर एक मौलवी छोटी बच्चियों के साथ शारीरिक शोषण और बलात्कार करता है। उन्होंने बताया कि इसी तहरीर के आधार पर मौलवी को गिरफ्तार किया गया है और उसे जेल भेज दिया गया है।
© 2023 Ganga Khabar - Developed by TechnicalVela .
© 2023 Ganga Khabar - Developed by TechnicalVela .